
ये भीनी भीनी महक लिये हवायें,
कोशिश कर रही हैं ,
कुछ कहने की।
शायद पहुँचा चुकी है खबर,
उन तक, हमारे आने की।
होंगे तो खुश बहुत वो भी।
आ गया है वो,
था जिसका बेसब्री से इंतज़ार कभी।
उनकी ख़ुशी में देखो,
झूम रहा है आकाश भी।
कर रहा है अपनी ख़ुशी,
का इजहार बरस-बरस
कर बार बार वो भी।
Happy Valentine’s Day 💕
–Anuneel
Enjoyed reading this poem ? Check similar poems : सिलसिला ,सुबह शाम,अनजान क़हर ,वक़्त,ऐ शाम तुझे में क्या नाम दूँ, काश ।
© 2022Anuneel All Rights reserved
The poem खबर उनके आने की appeared first on Happiship
Leave a Reply